Akbar kī rajya-vyavasthā: Dvitīyabāra

Front Cover
Hindī Sāhitya Sammelan, 1950 - Mogul Empire - 278 pages

From inside the book

Contents

१ उपक्रम
1
२ अकबर की क्षमता
7
३ पठान शासनपद्धति
21

14 other sections not shown

Common terms and phrases

अकबर के अच्छा अतिरिक्त अथवा अधिक अधिकार अनुसार अन्य अपनी अपने अबुल अलग आगरा इत्यादि इन इस उस समय उसका उसकी उसके उसने उसे एक एवं कभी करके करता था करते थे करना करने का कारण कार्य काल किन्तु किया किया था किये किसी की कुछ के लिए के समय केवल को कोई क्योंकि गया गुजरात चाहिये जब जा जाता था जाती जो तक तथा तीन तो था और था कि थी थीं थे दिया दिल्ली देख दो द्वारा ध्यान नहीं ने पड़ता पर परन्तु पहले प्रकार प्रायः बड़ा बड़े बहुत बाद भारत भी भूमिकर मन मुगल में यदि यह यही या रहता था रहते रहा राज्य लाहौर लिखा है कि लिया लिये लोग वर्ष वह विभाग विवरण विशेष विषय शासन सब सभी समय में सम्बन्धी सम्राट् सम्राट्ने साम्राज्य से सेना सेर सैनिक हिन्दू ही हुआ हुई हुए है कि हैं हो होता था होता है होती होते

Bibliographic information