Mere sākshātkāra: Nāgārjuna

Front Cover
Kitāba Ghara, 1994 - Authors, Hindi
Transcript of interviews of various 20th century Hindi authors on contemporary Hindi literature; author's names listed in contents note.

From inside the book

Contents

बासीपन हमने खुद ही बना रखा है वीना भाटिया
182
यहाँ आपकी व्यक्तिगत आजादी दो कौड़ी की भी नहीं है
193
अश्वत्थामा का काम है कि शत्रु के बच्चों को
199
Copyright

1 other sections not shown

Common terms and phrases

अगर अपना अपनी अपने अब आप इस उन उनकी उनके उन्हें उस उसके उसमें उसे एक ऐसा और कई कभी कर करता करते हैं करने कविता कहा कि कहीं का काम किया किसी की कुछ के बाद के लिए के साथ को कोई क्या क्यों गए गया गये गाँव चाहिए जब जा जाता है जाते जी जो तक तब तरह तुम तो था थी थे दिन दिया दो नहीं है नागार्जुन नाम ने पटना पर प्रश्न फिर बहुत बात बातचीत बाबा बार बिहार भारत भी मन मुझे में में भी मैं मैंने मैथिली यह यहाँ या ये रहा है रही रहे हैं राजनीतिक रूप लगता है लिया लेकिन लेखक लोग लोगों वह वहाँ विजय बहादुर वे वो श्रीलंका संस्कृत सकता सब समझ साल साहित्य से हम हमने हमारी हमारे हमें हाँ हिन्दी ही हुआ हुई हुए हूँ है और है कि हो होगा होता है होती होते होने

Bibliographic information