विज्ञानभिक्षु के वेदान्द-सिद्धान्तों का समीक्षात्मक अध्ययन

Front Cover
Klāsika Pabliśiṅga Hāusa, 1993 - Sāṅkhya - 178 pages
Study on the philosophy of Vijñānabhikshu, 16th century.

From inside the book

Contents

Section 1
1
Section 2
44
Section 3
66
Copyright

5 other sections not shown

Common terms and phrases

अतः अपनी अपने अभेद अविद्या आचार्य आत्मा आदि इन इस प्रकार इसी ईश्वर उनका उनके उन्होंने उपाधि उसका उसकी एक और कर करके करता है करते हुए करते हैं करने कहा का कार्य किन्तु किया गया है किया है किसी के अनुसार के रूप में के लिये के समान को कोई क्योंकि चाहिये जगत् जगत् का जा सकता है जीव जो ज्ञान तो था थे दर्शन दोनों द्वारा नहीं है नहीं होता पर भी पृ० प्रकृति प्रमाण प्राप्त बुद्धि ब्रह्म की ब्रह्म में ब्रह्मसूत्र भारतीय भिक्षु ने भेद भेदाभेद मात्र मानने माना में भी मोक्ष यदि यह योग योगवार्तिकम् योगसूत्र रूप से वर्णन वह वही विचार विज्ञानभिक्षु विज्ञानामृतभाष्यम् विरोध विषय में वे वेदान्त शंकर श्रुति सत्ता सभी सम्भव सांख्य सांख्यप्रवचनभाष्यम् सिद्ध सिद्धान्त से ही स्पष्ट स्वरूप स्वीकार ही है है कि है तथा हो जाता है होकर होता है होती होते होने के कारण होने पर

Bibliographic information