Rasagaṅgādhara: dvitīyamānanam

Front Cover
Banaras Hindu University - Poetics - 723 pages

From inside the book

Other editions - View all

Common terms and phrases

अत अत्र अन्वय अभाव अभेद अर्थ अर्थ का अर्थात् अलंकार आप इति इत्यादि इव इस तरह ईश्वर उत्तर उपमा उपमान उपमेय उस उसका उसी एक एवं ऐसा कर करते करने कहते हैं कहना कहा का काव्य किन्तु किया की की तरह के द्वारा के लिए के साथ केवल कैसे को कोई क्या क्योंकि गया चन्द्र चाहिए जब जाता है जैसे जो ज्ञान तत्र तथा तस्य तु तो दो दोनों दोष धर्म ननु नहीं है नास्ति ने पद पदार्थ पर प्रकार प्रकृत प्रतीति बालक्रीड़ा बोध भावः भेद मधुसूदनी मर्मप्रकाशः मुख में भी यथा यदि यह यहाँ या राजा रूप रूपक लक्षणा वस्तु वह वा वाचक वाले विशेषण विषय शक्ति शब्द सकता है सदृश समास सम्बन्ध सादृश्य सूत्र से स्यात् हि ही ही है हुआ हुए है अतः है और है कि है किन्तु है तब है यह है वह हो होगा होता है होती होने पर होने से

Bibliographic information