Bhāshā vijñāna kośa

Front Cover
Jñānamaṇḍala, 1964 - Language and languages - 807 pages

From inside the book

Common terms and phrases

अंग्रेज़ी अधिक अब अमेरिकी भाषा अर्थ अर्थात् असम आदि आधारपर इन इस इस प्रकार इसका इसके इसके बोलनेवालोंकी संख्या इसमें इसी इसे उच्चारण उड़िया उत्तरी उर्दू एक अन्य नाम एक बोली एक भाषा ऐसा और कन्नड़ कर कहा का एक अन्य कारण किंतु किन्तु किया किसी की की एक कुछ के अनुसार के लिए प्रयुक्त केवल को कोई क्रिया क्षेत्र गया है गयी गये चीनी जाता है जाती जैसे जो तथा तो था थी थे दक्षिणी दृष्टिसे दे० दो दोनों द्वारा ध्वनि नहीं नहीं है पंजाबी पर परिवर्तन परिवार दे० पश्चिमी पूर्वी प्रकारके प्रमुख प्रयुक्त एक नाम प्रयोग प्राचीन प्रायः फ़ारसी बहुत भाषा भाषाके भी भी कहते हैं मराठी मूल में प्रयुक्त एक यह यहाँ या ये रूप रूपमें लिए प्रयुक्त एक लिपि लोग वर्ग वह विशेषण व्यंजन शब्द संबंध संस्कृत सभी साथ से स्वर हिन्दी ही हुआ है और है कि होता है होती

Bibliographic information