Tantrāgamīya dharma-darśana, Volume 1

Front Cover
Śaivabhāratī-Śodhapratishṭhānam, 2000 - Āgamas - 1018 pages
Exhaustive study of the Tantric and Agamic literature.

From inside the book

Other editions - View all

Common terms and phrases

अथवा अनेक अन्य अपने अभिनवगुप्त आगम आदि आधार इन इनका इनमें इस तरह से इसका इसकी इसके इसी उद्धृत उपलब्ध एक एवं और कर करते हैं करने कहा गया का का स्वरूप कारण किन्तु किया गया है किया है की कुछ के अनुसार के रूप में के लिये के साथ को कोई क्षेमराज गई है गया है कि ग्रन्थ ग्रन्थों चार जाती जैसे ज्ञान डॉ तत्त्व तथा तन्त्रालोक तन्त्रों तीन तो था दर्शन दिया दीक्षा दो द्वारा नहीं नहीं है नामक ने पद पद्धति पर परिचय पाँच पांचरात्र पाशुपत पृ प्रकार प्रमाण बताया गया है बौद्ध भगवद्गीता भगवान् भेद मत मन्त्र महाभारत मानी मिलता है में भी मोक्ष यह यहाँ ये वचन वर्णित वह वहाँ वाले विषय वे वैष्णव व्याख्या शक्ति शब्द शाक्त शास्त्र शिव शैव श्लोक सभी समय सृष्टि स्थिति स्पष्ट हम ही हुआ हुए है और है कि हो जाता है होता है होती होने

Bibliographic information